फिर छत्तीसगढ़ आएंगे गृहमंत्री अमित शाह:बीजेपी की कमजोर सीटों को मजबूत करने के लिए बनेगी रणनीति; जेपी नड्‌डा ने जामवाल को दिया टास्क

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

रायपुर 08 जुलाई 2023। 14 जुलाई को फिर से अमित शाह छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। एक महीने में ये शाह का तीसरा अहम दौरा होगा। केंद्रीय नेतृत्व कार्यकर्ताओं को यही संदेश दे रहा है कि छत्तीसगढ़ पर उनका खास फोकस है। जल्द ही शाह के छत्तीसगढ़ दौरे की आधिकारिक जानकारी भी सामने होगी। लेकिन शाह को अगली बैठक में जवाब देने के लिए प्रदेश भाजपा के नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। शाह की अगली बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे। जिन सीटों पर बीजेपी कमजोर है। वहां के लिए पार्टी एक्शन प्लान तैयार करेगी। इधर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल को टॉस्क दिया है। 5 जुलाई को देर रात रायपुर में बैठक अमित शाह ले चुके हैं। उन्होंने उस बैठक में सभी विधानसभा की रिपोर्ट मांगी है। ये भी पूछा है कि कहां बीजेपी बेहतर है कहां कमजोर है ये जानकारी कारणों के साथ दें। बीजेपी प्रभारी ओम माथुर इस काम पर जुटे हुए हैं।

पिछली बैठक में शाह की तल्खी दिखी
5 जुलाई को अमित शाह ने 5 संभाग के प्रभारियों को बुलाया था। डॉ रमन सिंह, ओम माथुर भी मौजूद थे। अमित शाह को भाजपा के नेताओं में आपसी खींचतान की खबर भी मिली है। इसको लेकर वो तल्ख दिखे। उन्होंने बड़े नेताओं से साफ कहा है कि- ये सब नहीं चलेगा, बहुमत लाने पर फोकस करना होगा।

शाह वाले फॉर्मेट की चर्चा
अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के नेताओं में प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन को एक प्रारूप दिया है। इस प्रारूप के आधार पर हर विधानसभा की जानकारी को एकत्रित करना है। शाह के इस फॉर्मेट की चर्चा पार्टी के भीतर जोरों पर है। भाजपा ये भी देख रही है कि कांग्रेस के प्रत्याशियों से कहां-कहां नाराजगी है। जुलाई के दूसरे सप्ताह तक इन सब रिपोर्ट्स पर प्रदेश के नेता काम करेंगे और जब शाह फिर से आएंगे इन रिपोर्ट्स की समीक्षा होगी।

इधर नड्‌डा ने जामवाल को दिया टास्क
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रायपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उसी समय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अलग-अलग राज्यों की बैठक ले रहे थे। इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय शामिल हुए। चूंकि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हैं नड्‌डा की मीटिंग एजेंडा भी यहीं रहा।पिछले दिनों प्रदेश में चले महा जनसंपर्क अभियान की समीक्षा नड्‌डा ने की। नेताओं से उन्होंने ये भी कहा है कि आप मुझे अपनी चुनावी रणनीति बनाकर साझा करें। प्रदेश के नेता नड्‌डा को ये रिपोर्ट 10 से 15 दिनों में देंगे, इसमें हर सीट पर भाजपा की स्थिति, आगामी प्लान होगा। उन सीटों को पिछली बार किन बड़ी वजहों से हारे ये भी बताना होगा।

Leave a Reply

Next Post

बिना परमिशन के हड़ताल कर रहे कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई, कटेगी सैलरी, आदेश जारी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 08 जुलाई 2023। छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल करने पर राज्य सरकार ने सख्ती दिखाई है। इस तरह से हड़ताल करना कर्मचारियों को भरी पड़ सकता है। इससे दफ्तरों में सन्नाटा फैल जाता है। कई काम ठप पड़ जाते हैं। इसे देखते […]

You May Like

श्योपुर में बड़ा हादसा, नाव पलटने से सात लोगों की मौत, सीएम ने किया चार-चार लाख रुपए मुआवजे का ऐलान....|....भाजपा छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें जीतेगी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दावा....|....भाजपा 370 और NDA 400 पार करेगा...मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता ने दिया है वोटः शिवराज....|....एक्जिट पोल के सवाल पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने साधा निशाना, कहा- संवैधानिक संस्थानों पर सवाल उठाना कांग्रेस का चरित्र…....|....एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का दावा, बोले- अबकी बार 400 पार....|....नारायणपुर में नक्सलियों का करतूत: मोबाइल टावर को किया आग के हवाले, पुलिस की सर्चिंग ऑपरेशन तेज....|....चार जून को सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतों की गिनती; चुनाव आयोग ने अधिकारियों को जारी की हैंडबुक....|....विराट कोहली को मिला आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 का पुरस्कार....|....दिल्ली में पानी की किल्लत बरकरार, जल बोर्ड के टैंकर पर चढ़ते दिखे लोग; हुई हाथापाई....|....आज तिहाड़ में करेंगे सरेंडर सीएम, जाने से पहले आप नेताओं के साथ किया मंथन